Ghar Se Calm
घर से Calm वो कहते हैं घर से काम बना देगा जिंदगी आराम पर हमारी जिंदगी बन गई एक वीरान स्क्रीन के नाम और हम सिर्फ दर्शन करते दीवारों के चार धाम हर दिन सुबह उठ कर करते कम्प्यूटर को प्रणाम Zoom और Meets बन गए हमारे राम और श्याम कमर में बंद सिर्फ मिल जाते हैं लोग पर्रेशान मीटिंग के चक्कर में भूल जाते हैं भोजन और विश्राम अब मिल जाते हैं लोग हम्मे उनके कामरों के मोड़ पे और दिखलाते शान से अपनी नकली दीवारें के बैकग्राउंड पे ...